PM Modi London Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लंदन यात्रा भारत-यूके संबंधों में नया अध्याय खोल रही है। इस दौरे का मुख्य आकर्षण भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) है, जो 99% भारतीय उत्पादों को बिना टैरिफ के ब्रिटेन भेजने की अनुमति देगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, ‘मेक इन इंडिया’ को मजबूती मिलेगी और विदेशी निवेश आकर्षित होगा। साथ ही, रक्षा, साइबर सुरक्षा और तकनीकी सहयोग भी बढ़ेगा। यह यात्रा भारत की वैश्विक कूटनीति को मजबूत करते हुए भारतीय समुदाय के लिए गर्व का मौका भी है। जानिए इस ऐतिहासिक दौरे के पांच बड़े फायदे और भारत को होने वाले लाभ!
#PMModiLondonVisit #pmmodi #pmmodiukvisit #indiauk #narendramodi #pmmodilive #pmmodiinlondon #pmmodiinlondon
~HT.410~PR.250~ED.104~GR.124~